Uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 802 पहुंची । आज अभी तक 53 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । राहत की बात है कि अभी तक 102 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं । राज्य के कोविड़ अस्पतालों में अभी 692 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं । हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो चुकी है , किंतु स्वास्थ विभाग उनको अन्य बीमारियों से हुई मौत बताता रहा है ।
स्वास्थ विभाग ने आज 1588 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे हैं , जबकि आज 1063 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है । भविष्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का अनुमान है क्योंकि अभी भी 6133 जांच रिपोर्ट आनी बाकी है । आज मिले मरीजों में देहरादून में 24 , हरिद्वार में 15 , पौड़ी गढ़वाल में 6 , उत्तरकाशी में 6 और रुद्रप्रयाग में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । इनको मिलाकर अब देहरादून में 190 , हरिद्वार में 66 , पौड़ी गढ़वाल में 34 , उत्तरकाशी में 20 और रुद्रप्रयाग में 6 मरीज हो गए हैं । पिछले 9 दिन में राज्य भर से 649 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।