मसूरी से सतीश कुमार की रिपोर्ट

11 जुलाई मसूरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री जोत सिंह बिष्ट ने पत्रकारों से कहा कि कोरोना की महामारी के चलते हमारे उत्तराखंड के प्रवासी जो वापस उत्तराखंड आए। उनके सामने रोजगार का संकट आ गया है। ऐसी स्थिति में सरकार उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की बात कर रही है ।उधर श्री जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि कि सब चीजें जमीनी हकीकत पर होनी चाहिए। खाली बातों से काम नहीं चलता है। इसलिए वह धनोल्टी क्षेत्र में आम जनमानस के बीच जाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं ।इसी के तहत उन्होंने एक फोल्डर तैयार किया है। जिसमें रोजगार से संबंधित बैंक और अन्य अधिकारियों के नंबर  है। वह इस तरह से फोल्डर्स लेकर बेरोजगार नौजवानों की भी जा रहे हैं ।और स्वरोजगार के साधन तलाशने का विनम्र प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि वह धनोल्टी इलाके के लगभग 40 गांव में भ्रमण कर चुके हैं ।वह इस क्षेत्र को उच्च कोटि की विधानसभा क्षेत्र बनाना चाहते हैं।