Uttarakhand: कोरोना महामारी कोविड-19 से राहत एवं बचाव हेतु आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री लाल चंद शर्मा ने गुरुद्वारा साहिब डाकरा द्वारा चलाये जा रहे लंगर में पके हुए भोजन को जरूरत मंदों को वितरित किया डाकरा स्थित गुरुद्वारा साहिब में गरीब दिहाड़ मजदूरों जरूरतमंदों के लिए लगातार भोजन की व्यवस्था की जा रही है।महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा नें गुरुद्वारा साहिब समिति का धन्यवाद किया।महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में लगाये गये लाॅक डाउन के चलते गुरु कृपा से स्वयं के संसाधनों पर गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के लिए गुरुद्वारा समिति द्वारा निरंतर भोजन की व्यवस्था की गई जिसके लिए डाकरा स्थित गुरुद्वारा साहिब समिति धन्यवाद के पात्र हैं।
उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में आज प्रदेश सरकार कहीं कुछ करती हुई दिखाई नहीं दे रही है, आज गुरुद्वारा साहिब समिति द्वारा अपने निजी संसाधनों से गरीब जरूरतमन्दों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण संकट की घड़ी में कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे गुरुद्वारा साहिब समिति डाकरा के सभी साथी बधाई के पात्र हैं।इस दौरान गुरूद्वरा प्रबन्धक कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, सुरेंदर सिंह कम्बो, अंगददीप सिंह, गुरदीप सिंह, सरवन सिंह, हरमिंदर सिंह, इंदरजीत सिंह, तेजवीर सिंह, मौजूद रहे।