70 / 100

 शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी शिमला (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव ने आज ढली, भट्टाकुफर व मशोबरा क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लगभग 36 दुकानों की जांच की, जिसके तहत उन्होंने अनियमितता पाए जाने वाले विक्रेताओं के प्रति आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 20 चालान किए। उन्होंने फल व सब्जी विक्रेताओं को मूल्य सूची लगाने के प्रति भी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न दुकानों पर लगभग 1204 किलो खराब सब्जियां तथा 33 दर्जन गले सड़े केले फिकवाएं।

उन्होंने इस दौरान 4 ढाबों की भी जांच की, जिनमें से 3 ढाबों में घरेलू सिलेंडर उपयोग के तहत कार्यवाही की गई। उन्होंने ढली सब्जी मण्डी में भी निरीक्षण किया तथा आड़ती व ग्राहकों को इस दौरान पर्याप्त दूरी बनाएं रखने, मास्क का प्रयोग करने, सैनेटाइजर की उपलब्धता व उसका प्रयोग करने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ मशोबरा क्षेत्र की खाद्य निरीक्षक अनीता भी उपस्थित थी।