शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकाल संदीप नेगी ने बताया कि आज संजौली क्षेत्र में उन्होंने दुकानों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर जांच की। उन्होंने एक दुकान पर मूल्य से अधिक दाम पर बेचे जा रहे सैनेटाइजर की दुकान से सैनेटाइजर जब्त किए तथा तीन अन्य दुकानों का चालान भी किया।
उन्होंने कहा कि सैनेटाइजर सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं के अधीन लाया गया है, जिसके लिए 100 एमएल की कीमत 50 रुपये तथा 200 या इससे ऊपर एमएल की 100 रुपये कीमत निर्धारित की गई है। उन्होंने दुकानदारों को इस कठिन दौर में किसी भी प्रकार की अनियमितताएं न बरतने के आदेश दिए।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में यदि कोई दोषी पाया गया तो कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनिल मेहता भी इस दौरान उपस्थित थे।