देहरादून,। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ की छात्रा अवंतिका कैन्तुरा का राष्ट्रीय नेटबॉल टीम में चयन हुआ है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में अंवंतिका कैन्तुरा उत्तराखण्ड नेटबॉल टीम का हिस्सा होंगी। इससे पूर्व अवंतिका कैन्तुरा नेशनल व स्टेल लेवल की प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। अवंतिका कई प्रतियोगिताओं में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, अपने माता पिता एवम् राज्य का नाम पहले भी रोशन कर चुकी हैं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने उनके चयन पर अवंतिका को हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाएं दीें।
वर्तमान में अवंतिका एसजीआरआर विश्वविद्यालय में एमएससी एग्रोनॉमी की पढ़ाई कर रही हैं। अवंतिका की माता सरकारी स्कूल से अध्यापिका रिटायर हैं, पिता भी अध्यापक हैं। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी अवंतिका का खेलों के प्रति विशेष रूझान है। स्कूली शिक्षा के दौरान भी अवंतिका खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भागीदारी करती रही हैं। अवंतिका ने अपना अनुभव सांझा करते हुए कहा कि लड़कियों को अपनी क्षमता व योग्यता पर भरोसा रखना चाहिए। नियमित अभ्यास करना चाहिए आप अवश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उनका सपना है कि वह एशियन गेम्स टीम का हिस्सा बने और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का हिस्सा बनें।
एसजीआरआरयू स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज की छात्रा अवंतिका का राष्ट्रीय नेटबॉल में चयन
Related Posts
सीएम धामी ने वनखंडी महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना की
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव शिव मंदिर में सपत्नीक जलाभिषेक…
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 50 जोड़ांे विवाह हुआ सम्पन्न
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में गौरी शंकर महादेव मंदिर, भ्रह्म कालोनी एंव आरपी पब्लिक स्कूल, मेलघाट रोड…