अल्मोड़ा:उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय में समस्त अधिकारियों एवं होटल एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ क्रिसमस, थर्टीफस्ट व नव वर्ष के अवसर पर होने वाले सामुहिक कार्यक्रमों एवं पार्टी आयोजनों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निणर्य लिया गया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जायेगा साथ ही सामाजिक दूरी रखी जायेगी और समय-समय पर सेनेटाईजर का प्रयोग किया जायेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के सम्बन्ध में केन्द्रध्उत्तराखण्ड सरकारध्जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों एवं एस0ओ0पी0 का पूर्णतः पालन किया जायेगा।
बैठक में निणर्य लिया गया कि उक्त दिनांक को होने कार्यक्रमों के दौरान आवश्यक पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये कसारदेवी में रात्रि गश्त कराये जाने, राात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग वर्जित रहेगा शर्त के उल्लघंन किये जाने पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त कार्यक्रमों के दौरान आयोजन स्थलों पर 100 से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे तथा समस्त होटलध्रिसोट राात्रि 10ः00 बजे के बाद पूर्ण रूप से बन्द किये जायेंगे। निर्देशों का उल्लघंन किये जाने पर सम्बन्धित के विरूघ् वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा धीरेन्द्र चैधरी, अध्यक्ष होटल एसोशिएशन राजेश बिष्ट, सचिव हरीश चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष मोहन सिंह रायल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।