पिछले दिनों 20/6 /2020 पहाड़ों की रानी मसूरी किसी काम से जाना हुआ देहरादून से चलते वक्त देहरादून की सड़कों पर काफी लोग दिखाई दे रहे थे  ऐसा लगता था  कोरोना वायरस कोविड-19 से लोगों ने डरना छोड़ दिया जैसे भारत की सीमा पर भारत की फौज ने चीन के फौजियों को डराना शुरू कर दिया है मगर ऐसा भी था कि अधिकतर लोग मास्क लगाकर घूम रहे थे जो हर व्यक्ति डरा डरा दिखाई दे रहा था करोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना डर लोगों के दिलों में बैठा दिया है मसूरी पहुंचते-पहुंचते बहुत कम लोग दिखाई दे रहे थे मसूरी का माल रोड आने वाले पर्यटकों से हमेशा गुलजार रहता था वह वह बड़ा सुना सुना सा दिखाई दे रहा था माल रोड पर इक्का-दुक्का दुकानें खुली दिखाई दे रही थी अधिकतर सब दुकानें बंद थी अधिकतर रास्तों पर यह तो पत्रकार बंधु और मित्र पुलिस दिखाई दे जाते थे यह सुनी सी दिखाई दे रही रोड वही माल रोड है जहां पर पर्यटक खरीदारी और खुली जगह पर फोटोग्राफी और अपने परिवार के साथ मस्ती करते दिखाई देते थे जबकि मसूरी में मुख्य रोजगार होटल्स और रेस्टोरेंट सभी आने वाले पर्यटकों पर निर्भर करते थे लेकिन करोना वायरस के डर के कारण पर्यटकों ने मसूरी की तरफ आना ही बंद कर दिया है पहाड़ों की रानी मसूरी के क्षेत्रों में हरे भरे ऊंचे  दरख़्तों से गिरे खूबसूरत झरने पहाड़ झीलें पार्क सभी को उस वक्त का इंतजार रहेगा जब मसूरी का माल रोड साथ ही अन्य इलाके आने वाले पर्यटकों से गुलजार हो जाएंगे और यहां की रौनक वापस लौट आएगी

V.S.CHAUHAN