नाहन ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : आगामी खरीफ की फसल को मध्यनजर रखते हुए कृषि विभाग द्वारा राजगढ़ ब्लॉक में अब तक 38 क्ंिवटल मक्की का उन्नत किस्म का बीज पांच सौ से अधिक किसानों को उपदान पर उपलब्ध करवाया गया है । जिसकी पुष्टि कृषि विकास अधिकारी डॉ0 अंजलि कटोच ने दी है । उन्होने बताया कि प्रथम चरण में सरकार द्वारा 75 क्ंिवटल मक्की बीज राजगढ़ कार्यालय को भेजा गया है जिसमें मक्की की प्रमुखतः किस्म पीजी-2487 और के-25 गोल्ड शामिल है । उन्होने बताया कि किसानों को मक्की का बीज 45 रूपये प्रतिकिलोग्राम की दर से प्रदान किया गया है जबकि मार्किट में मक्की के इस उन्नत किस्म की कीमत 85 रूपये प्रतिग्राम है ।
उन्होने बताया कि राजगढ़ ब्लॉक में करीब 2600 हैक्टेयर भूमि पर मक्की की खेती की जाती है जिसमें औसतन 6 हजार मिट्रिक टन उत्पादन होता है । उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त किसानों की मांग पर मक्की, बाजरा व दलहन इत्यादि के बीज मंगवाए जाएगंे जबकि गत वर्ष खरीफ के सीजन के दौरान विभाग द्वारा करीब 125 क्ंिवटल मक्की व अन्य दलहन इत्यादि के बीज किसानों को उपलब्ध करवाए गए थे ।
बता दें कि विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजगढ़ ब्लॉक में करीब पौने छः हजार हैक्टेयर भूमि पर खेती की जाती है जिसमें 2.76 हजार हैक्टेयर भूमि पर रबी फसल और 3.11 हजार हैक्टेयर भूमि पर खरीफ फसल उगाई जाती है । कृषि विकास अधिकारी राजगढ़ अंजलि कटोच ने बताया कि इस ब्लॉक में 6.7 हजार मिट्रिक टन खरीफ और पांच हजार मिट्रिक टन रबी फसल का उत्पादन होता है । डॉ अंजलि कटोच ने बताया कि करीब 2 हजार हैक्टेयर भूमि पर सब्जियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है जिसमें प्रमुखतः टमाटर, मटर, लसुहन, शिमला मिर्च, फ्रांसबीन, फूलगोभी इत्यादि सब्जियां उगाई जाती है ।
उन्होने बताया कि विभाग द्वारा राजगढ़ ब्लॉक के किसानों के करीब चार हजार मोबाईल नंबर का एक डाटा तैयार किया गया है जिस पर किसानों को कृषि संबधी नवीनतम योजनाओें की जानकारी संदेश के माध्यम से दी जा रही है । उन्होने बताया कि गत वर्ष रबी के सीजन दौरान इस ब्लॉक के किसानों को तीन सौ क्ंिवटल उन्नत किस्म का गेंहूं का बीज उपदान पर 19 रूपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम उपलब्ध करवाया गया था ।
करीब पांच सौ किसानों को उपदान पर उपलब्ध करवाया गया मक्की का बीज-डॉ अंजलि
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…