शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):    कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पारित प्रस्ताव पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी की एकता और देश की अखंडता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार का रहना बहुत ही आवश्यक है।उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी के इस पद पर बने रहने से पार्टी मजबूती के साथ भाजपा की जन विरोधी फेंसलो का मुकाबला किया है और आगे भी लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस मजबूती के साथ एकजुटता से सोनिया गांधी राहुल गांधी के साथ खड़ी है व इनके किसी भी फैंसले का पूरा सम्मान करती है।
नेहरू गांधी परिवार ने देश की आज़ादी और उसके बाद जो देश के लिए त्याग और बलिदान किया है वह सर्वविदित है ।  आज के समय में आदरणीय सोनिया जी गांधी का मार्गदर्शन एवं श्री  राहुल गांधी का हौसला ही हमारी हर चुनौती में उम्मीद की किरण बनकर उभरा है ।सत्य निष्ठा का कोई विकल्प नहीं है ।नेहरू गांधी परिवार ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी है वो अविस्मरणीय है । 135 साल पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्व में भी अनेकों संकटों का सामना किया है किंतु कांग्रेस के लाखों करोड़ों कार्यकर्ताओं की गांधी नेहरू परिवार के प्रति आस्था अडिग हैं । इस देश की वर्तमान संकट की स्थिति को उबारने में आदरणीय सोनिया जी एवं राहुल गांधी ही एकमात्र आशा की किरण दिखाई देते हैं । देश की जनता यह जानती है कि ग़रीब राष्ट्र की श्रेणी से आधुनिक राष्ट्र बनाने में गांधी परिवार का हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है । कल जो दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी के नेतृत्व में कार्य समिति के फ़ैसले का और संगठन को मज़बूत करने के लिए ए लिए गए निर्णयों का हिमाचल कांग्रेस स्वागत करती है । एक पुरज़ोर तरीक़े से हम यह भी आशा जल्द ही करते हैं कि संगठन को और मज़बूत करने के लिए पार्टी की कमान श्री राहुल गांधी जी के हाथों में जल्द सौंपी जाएगी । हिमाचल प्रदेश का हर कार्यकर्ता एवं नेता यही चाहता है कि राहुल गांधी अब नेतृत्व को संभालें क्योंकि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने हरएक मुद्दे उठाए है जो देश हित में है ।