डीगढ़ ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : न्यू कांग्रेस पार्टी [एनसीपी] युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष व सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन नौजवान क्रांतिकारी सेवा दल के चेयरमैन विवेक हंस गरचा ने कहा कि दुखद खबर चाइना के साथ झड़प में 20 जवान शहीद ,जाँच चल रही है, और जवान शहीद होने की आशंका कुछ भी लिखने के लिए शब्द ही नहीं बचे हैं 20 से ज्यादा सैनिक शहीद हो गए फिर भी भारत सरकार बैठकर शांति वार्ता की बात कर रहे हैं आखिर कब तक शहीदों की शहादत का मजाक उड़ाते रहेंगे अब वार्ता का समय नहीं बचा घर में घुसकर मारने का समय है ऐसा करने के लिए हमारी सेना सक्षम है विवेक हंस गरचा ने देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन व पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ने की अनुमति मांगी विवेक हंस गरचा ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा व आर.एस.एस के सदस्य सोशल मीडिया पर घर बैठे देश के लिए दिखावे की हमदर्दी दिखाना बंद करें सोशल मीडिया पर कमैंट्स ऐसे करते हैं जैसे शहर के डॉन हों विवेक हंस गरचा ने कहा कि अगर देश से इतनी हमदर्दी है तो इन सभी दलों के प्रमुख व सदस्य सत्ता का मोह त्याग कर मेरे साथ भारतीय दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई में साथ दें बंद कमरों में बैठकर समाचार पत्रों के माध्यम से हमदर्दी जताने व मोमबत्तियां जलाने से कुछ नहीं होगा बदमाशी किसे कहते हैं हम बॉर्डर पर दिखाएगें ! मोमबत्तियां जलाकर सत्ताधारी नेता बिके हुए समाचार पत्रों के माध्यम से दिखावे की संवेदना प्रकट कर अपना फोटो अख़बार में लगवाकर वोट बैंक पूरा करने की राजनीती कर रहें हैं विवेक हंस गरचा ने कहा वतन के लिये अगर नेताओं को इतनी हमदर्दी है तो देश का हर नेता अपने एक बेटे को फौज में भेजे, संवेदना प्रकट करने से क्या मिलेगा उन्होंने कहा कि मोदी जी ये समय है 1के बदले 10 सिर काटकर लाने का है, 56 इंच का सीना रखने का कोई फायदा नहीं, 10 सिर लाने के लिए जिगरा चाहिए जो कि हमारे पास है !
विवेक हंस गरचा ने किये प्रधानमंत्री मोदी से सवाल कहा जवाब दो / नहीं तो इस्तीफा
1).गलवान घाटी किसका हिस्सा है भारत का या चीन का ?
2).गलवान घाटी में भारतीय सेना गश्त कर सकती है क्या?
3).PP-14 भारत के पास है या चीन के पास औऱ क्या भारतीए सेना वहां गश्त कर सकती है?
4).पैंगोंग के फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 किसके पास है?
5).फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 पर क्या भारतीए सेना गश्त कर सकती है?
अगर इनका जवाब नही है तो मोदी जी तुरंत इस्तीफा दीजिये।

कब तक चलेगा ये मौत का कोहराम यारों ,
कब तक यूँ ही शहीद होता रहेगा जवान यारों ,,
कब जागोगे नींद से , कब देखोगे उस परिवार का दर्द ,
बच्चों ने खोया बाप , माँ बाप ने बेटा और पत्नी ने अपना मर्द ,,
दिखावे की सन्धि , दिखावे का मेल करती है सरकारें ,
फिर भी चलती है गोलियां , जाती है जानें और देखती रहती है सरकारें ,,
कब तक माँ की कोख़ को उजाड़ोगे ऐ सत्ताधारी गद्दारों ,
दे कर पदक , चंद रूपये , शहीदी का मज़ाक बनाते हो ग़द्दारों ,
बंद करो कोई ये ख़ूनी होली , वतन के नाम पे यारों ,
आखिर कब तक शहीद होता रहेगा जवान यारों , जवान यारों .. ..
———

आज मेरी कलम रो रही है : विवेक हंस गरचा

कितनी माताएं रो रही है और कितनी विधवा हो रही है।
नापाक मंसूबो के हाथों फिर कुलुषित मानवता हो रही है।
वो बुजदिल हर बार गोलियां दाग रहा है,
भारत माता का बेटा अब इंसाफ मांग रहा है
अब न कोई बहस हो अब न कोई जुमला हो
हमला करने वालों पर अब सीधा हमला हो।।

तिरंगे में आखिर कब तक लिपट के लाशें आएगी
क्या अब शव को ढूंढने सिर्फ CBI जांचे जाएगी,
रक्षा करने वालो की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है,
इन शैतानो को उड़ाने में इतने दिन क्यों लग रहे है
क्यों तिरंगे का रंग अब लाल होता जा रहा???
देश के स्वाभिमान का मज़ाक मख़ौल होता जा रहा है???
अब गोलियां चले और पाक व चीन का नंबर पहला हो ।
हमला करने वालो पर अब सीधा हमला हो

अमर शहीदों धड़कते अरमान हमारे दिलो में जिंदा रहेंगे जब तक जवाब न देंगे उनको हम शर्मिदा रहेंगे
न चैन से सोना है ना अब सुकून का कोई कोना है,
शहीदों का एक भी बलिदान भाषणों में न पिरोना है।
पुलवामा की घटना से गलवान तक किसका दिल न दहला हो
हमला करने वालों पर अब सीधा हमला हो।।