देहरादून:देश के राजनीतिक इतिहास में आज पहली बार हुआ जब देश व विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहाँ बूथ कमेटी के कार्यक्रम में सहभागिता की और मंच पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, जिला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल व बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा ने की।
यह दृश्य आज शास्त्री नगर काँवली में आयोजित बूथ कमेटी की बैठक का था। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख विधायक हरबंस कपूर प्रदेश मंत्री आदित्य चैहान, प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला भी उपस्थित थे। बूथ समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी वर्ग जाति धर्म की राजनीति नही करती जैसे कि अन्य दल करते हैं। हम सामाजिक समरसता से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है। हमारे कार्यकर्ताओं को आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि बूथ महत्वपूर्ण है, हमने बूथ जीत तो चुनाव जीता। उंन्होने कहा कि अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गयें है, जबकि हमारी पार्टी स्वयं में परिवार है।यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है, उंन्होने कहा कि यह हमारी पार्टी ताकत है कि मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम भी नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात को सुनने की क्षमता रखता है, हमारी पार्टी की विशेषता है कैडर ओर कैडर बूथ की ही संरचना से ही बनता है, यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50ःआबादी महिलाओं की होते हुए उनको प्रतिनिधित्व देते है।
कार्यकर्ता आडंबर से बचते हुए समरसता व सामूहिक प्रयासों से काम करेंः नड्डा
Related Posts
एसडीएम ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक…
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कॉओपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। सीएस राधा रतूड़ी ने राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की भांति झंगौरा के लिए भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कार्ययोजना…