देहरादून:रंगों के पर्व होली के शुभ अवसर पर सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, एमएसएमई एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी के देहरादून आवास में ‘‘हमारी पहचान-रंगमंच‘‘ के होलियारों ने पारंम्परिक कुमाऊंनी होलियां गाकर उनके परिवारजनों, उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं राज्य के नागरिकों को शुभाशीष दिया और प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना की। कैबिनेट मंत्री ने होलियारों के साथ फाग नाकर एवं नृत्य कर होली आयोजन का आनन्द लिया। कार्यक्रम के दौरान पारंम्परिक पोशाक में सभी होलियार, छोलिया नृतक एवं मसकबीन व ढ़ोल-दमाऊं की थापो ने होली के रंग जमाये।
इस अवसर पर समिति की सचिव बबीता शाह, संरक्षक पुष्पा बिष्ट, राजमती पंवार, लीला बिष्ट, मदन जोशी, विनोद काण्डपाल, गणेश काण्डपाल सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, आरएस परिहार आदि उपस्थित रहे। वही, देहरादून के जोहड़ी गांव में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह में काबीना मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद पंकज गुरुंग की माता एवं शहीद रमेश गुरुंग के भाई को शॉल औढ़ाकर सम्मानित किया। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने बताया कि अनारवाला से सिनोला और नयागांव जोहड़ीगांव की सड़क निर्माण का कार्य भी चल रहा है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, आरडी शाही, अनिता शास्त्री, ज्ञान बहादुर गुरुंग, ज्योति कोटिया, संध्या थापा, पदम जंग गुरुंग, सुखदेव, सतेन्द्र गुरुगं, कमल गुरुंग आदि उपस्थित रहे।