हरिद्वार,(प्रदीप बड़थ्वाल): श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी सोमेश्वरानंद गिरी में शुक्रवार को अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी की प्रेरणा से 1.20 लाख का चेक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को सौंपा। इस धनराशि से शहर के 200 गरीब, असहाय और जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी। कोरोना आपदा के दौरान मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की ओर से श्रीमहंत रविन्द्र पुरी के नेतृत्व में लगातार दीन दुखियों की मदद की जा रही है। पीएम केयर फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष व शासन-प्रशासन को आर्थिक सहयोग करने के साथ ही भूखों को भोजन कराने और असहायों को ठहराने की व्यवस्था भी दोनों संस्थाओं की ओर से लगातार की गई है।
इसी कड़ी में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद गिरी ने श्रीमहंत रविंद्र पुरी की प्रेरणा से 1.20 लाख रुपए का चेक शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को सौंपा। महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद गिरी की ओर से बैरागी कैंप क्षेत्र में लगातार जरूरतमंद लोगों को भोजन व राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस धनराशि से करीब 200 और परिवारों को राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता के तौर पर श्रीमंत रविंद्र पुरी और महामंडलेश्वर सोमेश्वरानंद गिरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने प्रदेश के लाखों भूखे असहाय लोगों की मदद कर कोरोना से जंग में सरकार का साथ दिया है। जिससे पूरा प्रदेश श्रीमहंत रविन्द्र पुरी पर गर्व महसूस कर रहा है। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा , अनिल शर्मा ,दिगंबर राजगिरी, दिगंबर धनंजय, दिगंबर मधुबन, टीना, प्रतिक सूरी , अभिषेक शर्मा, मनोज शर्मा ।