देहरादून प्रदेश के अंदर 49 कोरोना पॉजिटिव मिले , इन्हें मिलाकर सूबे में 1537 मरीज हो गए हैं । राहत की बात यह भी है कि अब तक 755 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं ।
आज हरिद्वार जनपद से 3, ,टिहरी से 29, बागेश्वर-2,देहरादून-14 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।