New delhi,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) सऊदी अरब (की रॉयल फैमिली के दर्जनों सदस्य कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं | एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की रॉयल फैमिली के कम से कम 150 सदस्य पिछले हफ्तों में वायरस से संक्रमित हुए हैं | द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी के प्रिंस फैसल बिन अब्दुलअजीज अल सउद आईसीयू में भर्ती हैं | 70 साल के प्रिंस फैसल रियाद के गवर्नर हैं | रॉयल फैमिली के सदस्यों ने उनके संक्रमित होने को लेकर जानकारी दी है |
वहीं किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए आइसोलेशन में हैं | सऊदी अरब का एक मशहूर हॉस्पिटल, जो रॉयल फैमिली का इलाज करता है, वहां 500 बेड की एक्स्ट्रा व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों की संख्या बढ़ने पर वो सबका समुचित इलाज कर सकें |
टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब का किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल ने अपने डॉक्टरों और नर्सों को हाई अलर्ट पर रखा है | हॉस्पिटल के स्टाफ के मुताबिक देशभर के वीआईपी के हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए आने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं | मंगलवार को सभी डॉक्टर और नर्सों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं |
डॉक्टरों को भेजे संदेश में लिखा गया है कि हम नहीं जानते कि हमें कितने मरीजों को देखना पड़ सकता है लेकिन हम सभी को हाई अलर्ट पर रहना होगा | रिपोर्ट के मुताबित हॉस्पिटल ने सभी गंभीर बीमारियों के मरीजों को तुरंत बाहर करने का निर्देश जारी किया है और टॉप अर्जेंट केसेज़ के लिए तैयार रहने को कहा गया है |
अलर्ट में ये भी कहा गया है कि स्टाफ के संक्रमित होने पर उन्हें दूसरे कम दर्जे वाले हॉस्पिटलों में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि रॉयल फैमिली के लिए रूम कम नहीं पड़ने पाए | सऊदी प्रिंस हजारों में हैं | इनमें से कई अक्सर यूरोप और दूसरे देशों की यात्रा करते रहते हैं | कहा जा रहा है कि विदेश यात्रा के दौरान संक्रमित होकर ये सऊदी अरब लौटे हैं |
सऊदी अरब की 3 करोड़ से ज्यादा की आबादी में अब तक संक्रमण के 2,932 मामले सामने आए हैं | इनमें से 41 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है | इस्लाम के पवित्र जगहों मक्का और मदीना को बंद कर दिया गया है | पूरे इलाके को मार्च में ही सील कर दिया गया है |
दूसरे देशों की यात्रा के साथ देश के भीतर विभिन्न प्रांतों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए गए हैं | 4 प्रांतों और 5 बड़े शहरों को चौबीसों घंटे लॉकडाउन रखा जा रहा है | प्रशासन अभी इस बात की जानकारी नहीं दे पा रहा है कि इस साल हज की यात्रा होगी या नहीं | आमतौर पर जुलाई के आखिर में हज यात्रा शुरू होती है | पिछले साल हज यात्रा पर करीब 25 लाख लोग सऊदी अरब आए थे |
कोरोना वायरस से संक्रमित हैं सऊदी अरब की रॉयल फैमिली के 150 सदस्य
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…