शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :  विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला द्वारा कोविड-19 महामारी के अंतर्गत जिला में आम जन की सुविधा के लिए हेल्प लाईन नम्बर जारी किए गए हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला कनिका चावला ने आज यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की मुफ्त कानूनी सहायता अथवा सलाह के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला- 0177-2832808, अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति शिमला-0177-2830630, अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति ठियोग-01783-237038, अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति रोहडू- 01781-240072, अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति जुब्बल-01781-252643 तथा अध्यक्ष उपमण्डलीय विधिक सेवा समिति चैपाल-01783-260037 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।