New Delhi,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम की एक शिक्षका की मृत्यु पर मंगलवार को संवेदना जतायी और कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम की संविदा शिक्षिका बैकाली सरकार राज्य सरकार द्वारा संचालित एक राहत केंद्र में भोजन वितरण में लगी थी और चार मई को कोविड-19 से उनकी मौत हो गई। वर्तमान नीति के तहत सरकार किसी कोरोना योद्धा की कोरोना वायरस से मौत होने पर एक करोड़ रुपये की राशि उसके परिवार को देती है। केजरीवाल ने एक आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘उन्होंने (बैकाली) ने 10, 17 और 18 अप्रैल को भोजन वितरण की ड्यूटी की। तबीयत खराब होने पर वह 24 अप्रैल को नहीं आ सकीं।’ उन्होंने कहा, ‘पहले उन्हें रोहिणी में अंबेडकर अस्पताल और उसके बाद आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी 4 मई को मृत्यु हो गई। दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान करेगी।