मंडी,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):सुंदरनगर के अंतर्गत गांव नाटन पंचायत पलोहटा में एक महिला ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है | जानकारी के अनुसार महिला आर्थिक तंगी व बीमारी से परेशान थी। महिला पिछले चार साल से किडनी रोग से ग्रसित थी। महिला में अपने घर के पंखे से फंदा लगाया था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमे बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी गई गई। पुलिस ने मामला दर्ज की छानबीन शुरू कर दी है।मृतका की पहचान सुनीता (31) पत्नी हुसन के रूप में की गई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जब महिला का पति हुसन लाल और 13 साल का बेटा निकट ही कपड़े धोने गए तो इस दौरान वह दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से झूल गई। घर आने पर पति और बेटे ने उसे जब फंदे पर झूलते देखा तो तुरंत नीचे उतार कर बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हुसन लाल ने घटना की सूचना बीएसएल कालोनी पुलिस थाना और परिवार को की। मृतका का परिवार आर्थिक तंगी व बीमारी से जूझ रहा है। महिला का किडनी का इलाज 4 साल से चल रहा है। इस दौरान 16 जनवरी, 2018 में इनकी 13 साल की बेटी पायल की भी शिमला में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि क्षेत्र के दानी सज्जनों ने बहुत मदद की और इलाज चल रहा था। वर्तमान में उसे डायलिसिस सैंटर द्वारा खून न बनने के कारण शिमला रैफर किया गया था और आर्थिक तंगी के बीच उसने बुधवार को शिमला जाना था।बीबीएमबी कालोनी पुलिस थाना के एसएचओ एवं प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। वहीं,मृतका के भाई ने शमशी से फोन पर संदेह जताते हुए कार्रवाई करने की बात की है।