दंतेवाड़ा। जिले के गीदम नगर में 12 वर्षीय बच्ची की गले में दर्द और सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते सुबह ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां बच्ची की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले बच्ची को कोई परेशानी नहीं थी। मौत की असल वजह सामने नहीं आई है, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। बच्ची की मौत गले में दर्द और सांस लेने की तकलीफ से होने पर कोरोना के लक्षण के संदेह से हडक़ंप मच गया है।
गीदम नगर के वार्ड क्रमाक 02 निवासी मृतक बच्ची के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक परिजनों ने बताया कि उसे किसी प्रकार का बुखार या सर्दी नहीं था। बीती रात बच्ची आरसी आत्राम (12 वर्ष) सबके साथ खाना खाकर सो गई। सुबह करीब 03 बजे उसने अपनी माँ को बताया कि उसके गले में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही है, परिवार वाले कुछ समझ पाते तब तक बच्ची को सांस लेने में बहुत ही ज्यादा परेशानी होने लगी। बच्ची की बिगड़ती हालात को देखते हुए परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची के शव को पोस्ट मॉर्डम के लिए रखा गया है।