वीर एस चौहान की रिपोर्ट
26 जुलाई मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर के पास ग्राम केथोड़ा में मुस्लिम समाज के लोगों ने बीमार बेल की सेवा करके सराहनीय कार्य किया है ।केथोड़ा ग्राम प्रधान पति हाजी महबूब के मुताबिक बीडीसी सदस्य साजिद के घर के पास एक बीमार बेल आकर बैठ गया ।वह बेल काफी बीमार दिखाई दे रहा था ।उस से उठकर चला भी नहीं जा रहा था। वह बेल बीमार होने की वजह से काफी कमजोर हो गया था। बेल की ऐसी स्थिति देखकर डॉक्टर साजिद ने ग्राम प्रधान पति हाजी महबूब के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। और उसी वक्त पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ। तब से मुस्लिम समाज के लोग उस बीमार बेल की सेवा में लगे हुए हैं। यह कार्य समाज के लिए एक मिसाल है। सभी को चाहे वह किसी जाति धर्म वर्ग से हो एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। यदि कोई बेसहारा पशु और यदि समाज का किसी भी धर्म जाति वर्ग का ऐसा व्यक्ति हो।जिसे सहायता की आवश्यकता हो तो सभी धर्म वर्ग से ऊपर उठकर उसकी सेवा करनी चाहिए ।यही मानवता का धर्म है ।और सर्व संप्रदाय एकता का परिचय देना चाहिए ।