शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि चैपाल विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति का परिसीमन किया जाना है और उसका प्रस्तावित प्रारूप तैयार कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गोरली मडावग निर्वाचन क्षेत्र में ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग, मकड़ोग, बम्टा पंचायत समिति में बम्टा व माटल, पौड़िया में पौड़िया, मधाना पंचायत समिति में मधाना, भराणु, थरोच पंचायत समिति में थरोच व मुंडली, टिक्करी पंचायत समिति टिककरी, किरण, टेलर, खुन्दनेवल पंचायत समिति में खुंदनेवल, चईंजन, धनत, बोहर पंचायत समिति में बोहर व पवाहन, हलाउ पंचायत समिति में हलाउ व मानुभाविया, बिजमल पंचायत समिति में बिजमल व केदी, देइया-दोची पंचायत समिति में देइया-दोची व पौलिया, पुजारली पंचायत समिति मे पुजारली व रुसलाह, नेरवा पंचायत समिति में नेरवा, खद्दर पंचायत समिति में खद्दर व लिंगजार, सरांह पंचायत समिति में सरांह व जोड़ना, सरी पंचायत समिति में सरी व जावग छमरोग, चांजू चैपाल पंचायत समिति में चांजू चैपाल व थाना, देवत पंचायत समिति में देवत व मशरोह, ननहार पंचायत समिति में ननहार व झीना और धवास पंचायत समिति में धवास व खगना ग्राम पंचायत शामिल हैं।
उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि प्रस्तावित परिसीमन का प्रारूप जनसाधारण की सूचना तथा इच्छुक व्यक्तियों के आक्षेप प्राप्त करने के लिए अधिसूचित किया गया है।

