शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : प्रदेश महिला कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर में एक सो दस रुपये की बढ़ोतरी की निदा करते हुए कहा है कि इस बढ़ोतरी का सीधा असर ग्रहिणीयों पर पड़ेगा।उन्होंने कहा है कि कोरोना माहमारी के चलते पहले ही लोगों के सामान्य जीवन पर व्यापक असर पड़ा है वही दूसरी ओर सरकार लोगों को महंगाई की मार दे रही है।

महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल ने आज यहां कहा की इस संकट की घड़ी में सरकार लोगों को कोई भी राहत नही दे रही है।उन्होंने डिपुओं में मिलने वाली दालों के मूल्य बृद्धि पर भी हैरानी जताई है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से मजदूर, श्रमिक का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।बढ़ती बेरोजगारी महंगाई से लोग त्रस्त हो गए हैं।प्रदेश सरकार कोरोना के नाम पर अपनी तिजोरी भरने में लगी है।उन्होंने कहा है कि पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ेगी।

चंदेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार न तो किसानों को ही कोई राहत दे रही है और न ही बागवानों को।उनका कहना है कि ओलावृष्टि से इनकी फैसले पूरी तरह तबाह हो गई है।सरकार ने इनके नुकसान के आंकलन के भी अभी तक कोई आदेश जारी नही किये है।उनका कहना है कि प्रदेश सरकार के उदासीन रवैए से साफ है कि उन्हें इस संकट की घड़ी में भी किसी की कोई चिन्ता नही है।लोंगो को कोई भी राहत देने की जगह महंगाई परोसी जा रही है।

जैनब चंदेल ने सरकार से एलपीजी सिलेंडर पेट्रोल डीजल की मूल्य बृद्धि को जनहित में तुरन्त वापिस लेने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने इसे वापिस न लिया तो मजबूरन महिला कांग्रेस को सरकार के विरुद्ध  मोर्चा खोलना पड़ेगा।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नही चाहती कि इस संकट की घड़ी में पार्टी किसी भी आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरे,इसलिए सरकार को बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाते हुए सभी लोगों को राहत देनी चाहिए।