चम्पावत:बीते तीन दिन हुई झमाझम बारिश से पेयजल स्रोतो को संजीवनी मिली है। जिला मुख्यालय को आपूर्ति करने वाले सभी पेयजल स्रोतों में करीब 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जल संस्थान ने फिलहाल टैंकर और वाहनों से पानी बांटना बंद कर दिया है। पेयजल किल्लत होने पर दोबारा से टैंकर और वाहनों से पानी बांटा जाएगा। तीन दिन तक हुई बारिश से जिला मुख्यालय के अधिकतर पेयजल स्रोत रिचार्ज हो गए हैं। मुख्यालय में ललुवापानी, दुधौरी, छीड़ापानी, रौखेत, च्यूराखर्क, चेड़द्यों, त्यारखोला, सैंणखोला, थून खोला, थैंण खोला, दुधाधारी आदि स्रोतों से पानी की सप्लाई की जाती है। विभाग का मानना है इन सभी पेयजल स्रोतों में 15 फीसदी से अधिक पानी की बढ़ोतरी हो गई है।
यही वजह है कि जल संस्थान ने अब विभागीय टैंकरों और पिकअप वाहन के जरिए पानी बांटना बंद कर दिया है। बीते कुछ समय से पेयजल किल्लत को देखते हुए विभाग ने कनलगांव, जीआईसी रोड और भैरवां में टैंकर और पिकअप वाहन से पानी बांटना शुरू किया था। इसके अलावा तल्ली मादली, मल्ली मादली, त्यारकूड़ा और जीआईसी में एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा था। लेकिन अब पेयजल स्रोत रिचार्ज होने के बाद सभी मोहल्लों में हर दिन पानी की सप्लाई की जाने लगी है। अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने कहा पेयजल स्रोतों में 15 फीसदी बढ़ोतरी हो गई है। इससे नगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी है।