सितारगंज: जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने सितारगंज में उप जिलाधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने उप जिलाधिकारी कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण करते हुये कहा कि दस्तावेजोें को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होने निर्देश देते हुये कहा कि स्थाई प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि निर्धारित समयान्तर्गत निर्गत करें ताकि लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पडे। उन्होने राजस्व वसूली में तेजी लाते हुये राजस्व वसूली को बढाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुरानी तहसील भवन का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक कार्यालय के बाहर खडे कुछ आम लोगों द्वारा मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन नहीं किया जा रहा था जिस पर जिलाधिकरी ने पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट से 500 रूपया अर्थदण्ड वसूलने के निर्देश तहसीलदार को दिये तथा जिन लोगों ने मास्क नही लगाया था उन लोगों को जिलाधिकारी के निर्देश पर उनको तहसीलदार द्वारा मौके पर ही मास्क उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, तहसीलदार परमेश्वरी लाल आदि उपस्थित थे।