देहरादून: दीपावली समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स भी बढ़ाई गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विशेष अलर्ट जारी किया गया है। इसके लिए देहरादून को 8 जोन में बांटा गया है। साथ ही शहर में 21 सेक्टर तैयार किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों में 50 सब इंस्पेक्टर समेत पीएसी की कई कंपनियां तैनात रहेंगी।
प्रत्येक जोन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में सर्कल ऑफिसर को नियुक्त किया गया है। जबकि, अलग-अलग सेक्टरों की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई है। साथ ही सब सेक्टर की जिम्मेदारी चैकी प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को दी गई है। पुलिस महकमे के मुताबिक दीपावली के त्योहार को देखते हुए सभी थाना, चैकी स्तर पर विशेष रूप से पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। शहरी क्षेत्रों के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सार्वजनिक जगहों और बाजारों में सुरक्षा व चैकसी बढ़ाने के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड गाइड्लाइन को हर हाल में लागू करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।
दीपावली में किसी तरह की अप्रिय घटना न घटे। इसके लिए शहर के 8 प्रमुख स्थानों पर फायर टेंडर भारी संख्या में तैनात किए जा रहे हैं। वहीं, दीपावली के दौरान शहरों में भीड़-भाड़ और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इस बार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही तीन कंपनी पीएसी भी तैनात की जा रही है।
वहीं, देहरादून शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को लागू करने के लिए विशेष तरह की एसओपी के अनुसार निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।
त्योहारी सीजन के लिए पुलिस महकमे ने कसी कमर
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…