नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौत का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया है, जबकि संक्रमण के 472 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 8,000 के पार हो गई। दिल्ली में एक दिन में मामलों की यह सर्वाधिक वृद्धि है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले नये मामलों में पिछली सर्वाधिक वृद्धि सात मई को हुई थी, जिस दिन 448 मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। बुधवार को, कुल मामलों की संख्या 7,998 थी, जिनमें 106 मौतें शामिल थीं। इन 472 नए मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,470 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी भी Covid-19 से संक्रमित मिले हैं। इनकी संख्या 400 से भी ज्यादा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी थी। जैन ने मीडिया को बताया था कि बुधवार को कोरोना पॉजिटिव के 20 मरीजों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बुधवार को संक्रमण के 359 नए केस सामने आये थे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से लॉकडाउन में राहत देने के संबंध में राय मांगी थी। आम लोगों से सीएम ने अपील की थी कि वे अपने सुझाव दिल्ली सरकार को 13 मई यानी बुधवार की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। उसके बाद एक दिन के अंदर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने सुझाव भेजे थे।
उसके बाज बड़ी संख्या में लोगों ने अपने सुझाव भी भेजे। सीएम ने कहा कि यहां के लोग चाहते हैं कि मेट्रो, बस और रेस्तरां खोले जाएं। लेकिन इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों को गर्मी छुट्टी तक बंद रखा जाए। इसके अलावा संक्रमण के खतरा को देखते हुए राजधानी के होटल, सिनेमाहॉल, स्पा, सैलून आदि को भी बंद रखने की सलाह दी है।
दिल्ली में मिले 472 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या हुई 8,470
Related Posts
बेंगलुरु में 18 जुलाई को होने वाली संयुक्त विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
9 / 100 Powered by Rank Math SEO नई दिल्ली, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बेंगलुरु में…
उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की
6 / 100 Powered by Rank Math SEO उत्तर प्रदेश के ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ स्टार्टिंग बिजनेस के शानदार माहौल से प्रभावित ऑस्ट्रेलियाई निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल…