Himachal Pradesh: हि प्र भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजीव राणा का नियुक्ति के बाद सुजानपुर पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया, वहीं ग्राम पंचायत री में उनके आगमन पर क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें कंगरी, खया, कोट, री, चोरी सोड घेरा, घंगोटा, भड्डू, ख्याह , आदि लगभग बीस टीमें भाग ले रही हैं,राजीव राणा ने कहा हमारा संगठन युवा वर्ग के साथ है देश का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर है,देश का युवा मज़बूत होगा, तो देश भी मज़बूत होगा, राणा ने कहा कि जिला हमीरपुर से कई युवाओं ने खेल के माध्यम से देश में अपना नाम कमाया है, उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने के लिए आह्वान भी किया । साथ में देश के अंदर फैल रही करोना महामारी को दूर भगाने के लिए सबको मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया, राजीव राणा ने आयोजक टीम रितेश कुमार जिला अध्यक्ष कामगार यूनियन इंटक, समाजसेवी मनोज कुमार राजेश कुमार, शमशेर सिंह, मुनीष कुमार का आभार जताया, जिनके सामूहिक प्रयास से खेल प्रतियोगिता हुई, ।