शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नडडा जी व संगठन महामंत्री श्री बी.एल. संतोष जी के साथ वीडियो कांफ्रेस के माध्यम सेे कोरोना महामारी के दृष्टिगत विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय नेतृत्व ने हिमाचल प्रदेश भाजपा, हिमाचल प्रदेश सरकार के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।
श्री जगत प्रकाश नडडा जी ने बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जो कोरोना की स्थिति है उसकी जानकारी उत्साहवर्धक है। भारत में गंभीर अवस्था के रोगियों की संख्या कम है। आज की तारीख में कुल 100 लोग वेंटिलेटर पर हैं। 0.32 प्रतिशत लोग वेंटिलेटर पर गए हैं ऐसी एवरेज है। 500 से कम रोगी देश भर में आक्सीजन पर हैं, अर्थात देश में क्रिटिकल मामलों की संख्या कम हैं और मृत्यु दर भी काफी कम है।
प्रदेश में कोविड टेस्ट का आंकड़ा आज 10 लाख क्रास कर गया है। दुनियां में केवल 5 देश हैं जहां 10 लाख टेस्ट हो चुके हैं। आजकल 70 हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। अगले 3-4 दिनों में एक लाख टेस्ट प्रतिदिन शुरू होने वाले हैं।
देश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने 9 करोड़ फूड पैकेट , 3 करोड़ राशन किट दे कर राष्टहित में अपना महत्व पूर्ण योगदान किदया है।
2 लाख पीपीई किट भारत में प्रतिदिन बनना शुरू हो गए हैं, व साढ़े चार लाख एन-95 मास्क देश में प्रतिदिन बनना शुरू हो गए है।
डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी से लड़ने में भारत सक्षम है। बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूरे देश को सतर्क रहने को कहा। भाजपा को आदेश दिए हैं कि वे बूथ तक संवाद बनाते हुए हर गरीब की चिंता करे और देश हित में, प्रदेश हित में अपनी पूरी ताकत लगाए।
देश हित में, प्रदेश हित में अपनी पूरी ताकत लगाए भाजपा: नडडा
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…