वीएस चौहान की रिपोर्ट
देहरादून से मसूरी के बीच खूबसूरत वादियां बाहर से आने वाले पर्यटकों को खूब लुभाती हैं। देहरादून से मसूरी के रास्ते में पहाड़ों पर चढ़ते वक्त कई जगह ऐसे पॉइंट्स हैं ।जहां से प्रकृति का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है ।वहां से देहरादून देहरादून घाटी के दृश्य ऐसे लगते हैं जैसे आप किसी ऊंची छत पर हैं और वहां से देहरादून शहर के मकान और बिल्डिंग्स छोटे खिलौने नजर आतेहैं।रात को देहरादून शहर की रोशनी ऐसी लगती है जैसे घाटी में सितारे बिखेर दिए हो।
दूसरी तरफ ऊंचे ऊंचे पहाड़ खूबसूरत लगते हैं। मसूरी के रास्ते रास्ते में कुठाल गेट से लेकर भट्टा गांव तक बहुत सारे मैगी प्वाइंट पॉइंट्स हैं जहां पर देहरादून के लोग अक्सर मैगी खाने या चाय पीने के लिए इनमें की प्वाइंट्स पर पहुंचते हैं। मसूरी जाते वक्त हल्की हल्की बारिश की फुहारों के बीच मैगी प्वाइंट पर चाय पीने का आनंद कुछ अलग ही होता है क्योंकि उस वक्त आप उस प्रकृति के खूबसूरत वातावरण का भी लुफ्त उठाते हैं। उस वक्त वह चाय एक दवाई का काम करती है आपकी मानसिक और शारीरिक थकान को राहत देती है इन सभी मैगी प्वाइंट्स पर सभी आयु वर्ग के लोग आते रहते हैं। यहां पर आना चाहे बच्चे हो बुजुर्ग हो जवान हो सभी को अच्छा लगता है।
मोहन ममगाई एक मैगी पॉइंट्स के मालिक बताते हैं कि लगभग 30 साल पहले कुठाल गेट से भट्टा गांव के बीच इक्का-दुक्का ही चाय के मैगी प्वाइंट थे।बाहर से आने वाले पर्यटक चाय पी कर रास्ते की थकान तो दूर करते ही हैं बल्कि देहरादून के लोकल लोग भी वहां पर हल्का फुल्का खाना खा लेना और साथ में गर्म चाय की चुस्की के साथ अपनी मानसिक और शारीरिक थकान दूर करते हैं।देहरादून के अनेक इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में मैगी प्वाइंटस पर आते हैं। और प्रकृति के शुद्ध वातावरण में बैठकर चाय की चुस्कीयों के साथ अपनी मानसिक थकान को दूर करते हैं। उस वक्त रेडियो के गाने चला करते थे आज आधुनिक दौर में एक से एक अच्छे म्यूजिक सिस्टम आ गए हैं। उन पर एफएम संगीत सुनने को मिल जाता है।
समय बदला और बदलते वक्त के साथ आज बड़ी संख्या में कुछ-कुछ किलोमीटर के अंतराल पर मैगी प्वाइंट की भरमार है। यहां पर बाहर से आने वाले पर्यटक मसूरी पहुंचने से पहले चाय पीने का लुफ्त उठाते हैं ।लेकिन बीते दिनों कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन के चलते सारे ही मैगी पॉइंट्स सुनसान पड़े थे। बहुत सारे मैगी प्वाइंट ऑनर बेरोजगारी के हालात में पहुंच गए थे।लेकिन जिस तरह से अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दोबारा से इन मैगी पॉइंट्स पर चहल-पहल वापस लौटने लगी है ।अब सभी मैगी प्वाइंट ओनर को अपने रोजगार वापस पटरी पर आने की उम्मीद है ।मगर कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए सतर्कता और सरकार की गाइडलाइन के साथ चलना जरूरी है ।