शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा द्वारा आज जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगों द्वारा एकत्रित 22 लाख 83 हजार 400 रुपये की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में भेंट की गई। उन्होंने बताया कि इस राशि में दुर्गा माता मंदिर पुजाली कोटखाई द्वारा 5 लाख रुपये की धनराशि मुख्य रूप से शामिल है। उन्होंने बताया कि जुब्बल, नावर और कोटखाई क्षेत्र के लोगों द्वारा अभी तक कुल 60 लाख 69 हजार 351 रुपये की राशि मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में भेंट की गई है। जल्द ही तीसरी किस्त भी मुख्यमंत्री महोदय को भेंट की जाएगी।

उन्होंने जुब्बल, नावर व कोटखाई क्षेत्र के उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन महानुभवों एवं दानवीरों ने इस नेक कार्य के लिए धनराशि उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि इसमें धार्मिक, सामाजिक संस्थान, व्यापारिक वर्ग एवं बागवान सम्मिलित है। पहली किस्त के रूप में 37 लाख 85 हजार 951 रुपये की धनराशि भेंट की गई थी।