सोहावल-अयोध्या : रौनाही थाना क्षेत्र करेरू ग्राम सभा स्थित शारदा सहायक नहर में 18 वर्षीय मंजली पुत्री पृथवी पाल यादव कूद गयी।इसी थाना सत्ती चैरा चैकी क्षेत्र कोटडीह सरैया ग्राम सभा मजरे छतई का पुरवा निवासी 45 वर्षीय राम कुमार निषाद इसी ग्राम सभा मिझौड़ा से अपने बेटे की शादी कराकर बहू विदा कर आगे बहू की बुलेरो पीछे बाइक से घर जा रहा था। किशोरी को डूबता देख बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई।गहरे पानी तेज बहाव में दोनो डुब गये।
घटना की सूचना पर पहुँची पीआरवी 3119 पुलिस ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह सहित उच्च अधिकारियों को दी। एस डी एम सोहावल अनुराग प्रसाद थाना प्रभारी ने स्थानीय ग्रामीणो संग तलाश करने में असफल होता देख सीओ सदर शैलेश प्रताप गौतम के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम के गोताखोरों बुलाकर तालाश शुरू की। शाम साढ़े चार बजे तक तालाश में कोई कामयाबी हासिल नही हो सकी।
मामला क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं का होने के कारण नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, ग्राम प्रधान राजेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी सहित उमड़े ग्रामवासी भी शव तालाश में हैससंभव प्रयास कर रहे है।बावजूद इसके कोई कामयाबी नही मिल सकी। मामले में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तालाश के लिए आस पास के नहर में लगे जाल के थानो से भी तालाश के लिए संपर्क साधा गया है।