चंडीगढ़ ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : युवा कांग्रेस नेता व समाज सेवक ईशु गोयल ने हरियाणा सरकार द्वारा नई नौकरियों भर्ती व कर्मचारियों भते बंद करने पर रोष जताया। गोयल ने कहा आज करोना महामारी के चलते पहले ही हरियाणा का हर एक मध्यम वर्ग के लोग बुरी स्थिति से गुजर रहा है, रोकना हे तो हरियाणा लोकसेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी आयोग के वेतन व सुविधाओं को एक वर्ष के लिए रोके ओर सरकार ये फ़सले ले उन के साथ ना इंसाफ़ी कर रही है। साथ ही सरकार से माँग की गरीब लोगों के बिजली के बिल माफ़ करे व मथ्यम वर्ग श्रेणी लोगों के बिजली बिल आधे करे हाउस टक्स भी माफ़ करे साथ ही छोटे व बड़े उधमियो के बिजली के पूरे सरचार्ज ख़त्म किए जाए सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि वे हर वर्ग का ख़्याल उनकी ज़रूरत व प्राथमिकता के आधार पर रखे। अनदाता किसानो को कुछ रजिस्ट्रेशन में दिक़्क़त आ रही है, उन का भी हल जल्द किया जाए।