New Delhi,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को सोमवार को पाकिस्तान से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस बारे में उन्होंधने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सुधीर चौधरी की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। रिपोर्टों के मुताबिक, सुधीर चौधरी के मोबाइल व्हाट्सएप अकाउंट पर पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबरों से उकसाने वाले संदेश और तस्वीरें भेजी जा रही हैं।
वहीं जी न्यूीज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी का कहना है कि जिहाद के खिलाफ रिपोर्टिंग को लेकर उन्हेंर कट्टरपंथियों और एक खास सोच के लोगों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं। धमकियां देने वाले उन्हें ऐसी रिपोर्टिंग नहीं करने की हिदायतें दे रहे हैं। सुधीर चौधरी का कहना है कि मैं ऐसी धमकियों से हिम्मकत नहीं हारने वाला हूं। मुझे रोकने की लाख कोशिशें की जाएं मैं सच्चािई दिखाता रहूंगा।
रिपोर्टों के मुताबिक, सुधीर चौधरी को वाट्सएप कॉल के जरिए भी डराने-धमकाने की कोशिश की गईं। फोन करने वालों का कहना है कि उन्हें ऐसी रिपोर्टिंग के गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। धमकी देने वाले शख्सै का कहना है कि वह सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में दर्ज एफआईआर के बारे में जानता है। यही नहीं उसने यहां तक कहा कि जल्द ही सुधीर के खिलाफ ऐसी ही कई दूसरी प्रथमिकियां दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएंगी।
बीते दिनों जी न्यूज के विशेष कार्यक्रम डीएनए में जम्मूब-कश्मी र पर ‘जमीन जेहाद’ नाम से ग्राउंड रिपोर्टिंग का प्रसारण हुआ था। इसमें जिहाद के विभिन्न् रूपों का जिक्र किया गया था। कथित तौर पर इसी मसले को लेकर सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का भी कहना है कि कुछ पत्रकारों को निशाना बनाना गलत है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है।
सुधीर चौधरी का कहना है कि उन्हें जो धमकी भरे मैसेज और तस्वीनरें भेजी गई हैं उनमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की फोटो भी है जिसके कैप्श्न में रो इंडिया रो… लिखा गया है। यह भी लिखा गया है कि इंडिया वालों भूले तो नहीं होगे अपने हीरो को। केरल में एफआईआर दर्ज कराई गई एफआइआर पर सुधीर चौधरी का कहना है कि मैं कानून का सम्मान करता हूं लेकिन ये तमाम पैंतरे मुझे सच्चाहई दिखाने से नहीं रोक सकते हैं।