हरिद्वार, । पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको के द्वारा सयुंक्त रूप से जनपद के समस्त थानो कार्यालयों शाखाओ, पुलिस लाईन से आये लगभग115 पुलिस कर्मियो को नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण एंव उसके वचाव के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन कर नोवल कोरोना वायरस के वचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये उसके प्रचार-प्रसार कर एक जागरूक अभियान चलाया गया। साथ ही कार्यशाला मे उपस्थित सभी पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे आम जनमानस को भी उपरोक्ताअनुसार जागरूक कर जानकारी प्रदान करे। जिससे कि कोई भी व्यक्ति वायरस की चपेट मे न आ पाये।
इस अवसर पर एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस द्वारा समस्त थाना प्रभारीध्शाखा प्रभारियो को निर्देशित किया कि वह थानाध्कार्यालय परिसर मे सफाई के साथ साथ दवाइेयो का समय-समय पर छिडकाव करते रहेगे तथा अधीनस्थों को जागरूक करते रहेंगे। कार्यशाला में कैराना वायरस से बचाव के लिए कहा गया कि खाँसते,छींकते वक्त अपने मुँह को रुमालध्टिशू से ढकेंद्य हाथों को लगातार साबुन से धोएं। अपनी आँख,नाक और मुँह को न छुएंद्य अगर किसी को खाँसी, बुखार या साँस लेने में तकलीफ हो तो उससे 1 मीटर की दूरी बनाये रखेंद्य जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्पलाइन नंबर 108, 112 पर संपर्क करें। कार्यशाला में उपस्थित सभी पुलिस बल को यह भी अवगत कराया कि कोरो ना वायरस के खतरे को देखते हुए अपने थानों, कार्यालय एवं पुलिस लाइन एवं, अपने घरों में सफाई रखते हुए पूर्ण सतर्कता बरतें। आगामी 2 सप्ताह तक हर प्रकार से स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने और अपने आस-पड़ोस के परिजनों को सुरक्षित रखें। उक्त गोष्ठी में सेंथिल अबूदई कृष्ण राज एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार डा0 गुरूनाम सिंह, डा0 पूर्णिमा गर्ग क्षेत्राधिकारी सदरध् लाईन जनपद हरिद्वार, दिनेश चन्द बडोला प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वारयउ0नि0 नीरज चैहान नोडल अधिकारी एसडीआरएफ, उ0नि0 विपिन विष्ट टीम इन्चार्ज एसडीआरएफ एंव अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहेस