शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :रोहडू में निर्माणाधीन पुल गिरने पर तीन सदस्यीय गुणवत्ता नियंत्रण दल का गठन किया गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के आदेशों पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू ने जिला शिमला के रोहड़ू (बाईपास) में पब्बर नदी पर निर्माणाधीन बखीरना पुल के गिरने की की जांच के लिए यह टीम गठित की गयी है। गुणवत्ता नियंत्रण सैल के अध्यक्ष संजय कुंडू ने कहा कि इस दल में अधीक्षक अभियन्ता दीपक शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता ललित ग्रोवर और सहायक अभियन्ता देवेश ठाकुर शामिल होंगे। संजय कुंडू ने इन अधिकारियों को इस मामले की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। संजय कुंडू ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट के अनुसार दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शिमला जिले के रोहड़ू में पब्बर नदी पर यह पुल बन रहा था। यह पुल रोहड़ू बाईपास से नए बस स्टैंड को ज़ोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था। वर्ष 2018 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था। कुल 96 मीटर लंबा यह पुल था। जिसका 66 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है और बीच का हिस्सा पब्बर नदी में गिर गया। रोहड़ू-मेंदली बाइपास को जोड़ने के लिए बनाया जा रहे इस पुल का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग ने पंचकूला की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था।
पुल गिरने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…