देहरादून: अपने सपने संस्था द्वारा रविवार को सुभाषनगर देहरादून स्थित अपने प्रांगण में हर माह की भांति इस माह भी जरूरतमंद बच्चों का जन्मदिन मनाया गया। जरूरतमन्द बच्चो के जन्मोत्सव में सभी बच्चों के लिए केक, पेस्टी, चिप्स, चॉकलेट एवम जन्मदिन गिफ्ट मर्यान्का, आयुषी और नलिनी द्वारा प्रदान कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाये। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ जरूरतमंद बच्चों ने केक काटा वही बच्चे गीत संगीत में प्रतिभाग के साथ साथ अपने जन्मदिन पर गिफ्ट प्राप्त किये उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनता था।
जरूरतमन्द बच्चे चाँदनी, सूरज, और नीलम को उनके जन्मदिन पर विकास, बद्री, अमन द्वारा केक और गिफ्ट प्रदान किये गए बच्चे अपने जन्मदिन पर गिफ्ट प्राप्त कर बहुत ही प्रसंचित दिखे द्य आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रोजेक्ट प्रबंधक बद्री विशाल ने बताया कि अपने सपने संस्था प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को संस्था के जरूरतमंद बच्चो का जन्मदिन मनाते आ रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चे अपने को अलग ना समझे जिस तरह से समाज के लोग अपना जन्मदिन जरूरतमंद बच्चो के बीच मनाने आते है तो ऐसे बच्चो के मन मे भी हीनभावना न आये की हम अलग क्यों है क्या मेरा भी जन्मदिन ऐसे नही मनाया जा सकता जिसको देखते हुए संस्था मुस्कान जन्मउत्सव रूपी आयोजन कर रहा है। अपने सपने संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने बताया कि संस्था विगत छः वर्षों से जरूरतमंद बच्चो के शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ प्रतिभा नामक अभियान के तहत ऐसे जरूरतमन्द बच्चों को एक मंच प्रदान हो सके इसके लिए उन्हें गीत संगीत, नृत्य, आर्ट , क्राफ्ट एवम स्पोर्ट्स भी सिखाया जाता है जिससे वह भी अन्य बच्चों की तरह अपने सपने को इस क्षेत्र में साकार कर सके द्य इसके अलावा संस्था खाना न बर्बाद करने को लेकर लोगो के प्रति जागरूक करने का कार्य करता आ रहा है। कार्यक्रम के अंत मे संस्था संस्थापक अरुण कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों के प्रति अहम योगदान पर आभार प्रकट करते हुए आयोजन में आये हुए समस्त लोगो के प्रति धन्यवाद व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम में अपने सपने संस्था संस्थापक अरुण कुमार यादव, उपसचिव विकास चैहान प्रोजेक्ट प्रबन्धक बद्री विशाल, मर्यान्का, आयुषी, नलिनी, अमन, अक्षिता, सौरभ, आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को अपने सपने संस्था मनाती है जरूरतमन्द बच्चों का जन्मदिन
Related Posts
एसडीएम ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक…
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कॉओपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। सीएस राधा रतूड़ी ने राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की भांति झंगौरा के लिए भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कार्ययोजना…