देहरादून लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आज कुल 106 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 58 मार्ग कल के अवरूद्ध थे अर्थात कुल 164 अवरूद्ध मार्गो में से 68 मार्गो को आज खोल दिया गया है। शेष 96 मार्ग अवरूद्ध है, जिसमें से 12 राज्य मार्ग, 09 मुख्य जिला मार्ग, 04 अन्य जिला मार्ग एवं 71 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के अन्तर्गत आज 40 मार्ग अवरुद्ध हुये तथा 59 मार्ग कल अवरूद्ध थे अर्थात कुल 99 अवरूद्ध मार्गो में से आज 17 मार्गो को खोल दिया गया है, शेष 82 अवरुद्ध मार्गो को खोले जाने की कार्यवाही गतिमान है। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्गो पर 01 मशीनें, राज्य राजमार्गों पर 60 मशीनें, मुख्य जिला मार्गो पर 16 मशीनें, अन्य जिला मार्गो पर 10 मशीनें, तथा ग्रामीण मार्गो पर 82 मशीनें, कुल 172 मशीनें कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त पी0एम0जी0एस0वाई0 के मार्गो पर 100 मशीनें लगायी गयी है।
ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत राज्य के अधिकतर जनपदों में विद्युत आपूर्ति सुचारू है। जिला टिहरी तथा पिथौरागढ़ के कुछ क्षेत्रों में वर्षा के कारण कई ग्रामों में विद्युत व्यवस्था बाधित चल रही है। वर्तमान तक राज्य में कुल 409 ग्रामों में विद्युत बाधित थी। जिसमें से 360 ग्रामों की विद्युत आपूर्ति पूर्णरूप से सुचारू कर दी गई हैं। शेष 49 ग्रामों में विद्युत आपूर्ति हेतु कार्य किया जा रहा है।
वन विभाग के अन्तर्गत देहरादून जनपद के अन्तर्गत जोहरी मार्ग, जाखन, निकट पुलिस संचार मुख्यालय, देहरादून के समीप तेज वर्षा के कारण पानी के बहाव में 02 वृक्ष पुलिया में आकर फंस जाने के कारण पानी का बहाव रूकने तथा पेयजल लाईन प्रभावित होने की सूचना पर वन विभाग एवं नगर निगम की मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। वन विभाग की टीम द्वारा अपराह्न पेड़ों को नाले से निकाल कर पानी के बहाव को सुचारू कर दिया गया। एस.डी.आर.एफ. के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य में आई आपदा के उपरान्त आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एस.डी.आर.एफ. द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.डी.आर.एफ. ध्पुलिस उप महानिरीक्षक, एस.डी.आर.एफ. रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन व सेनानायक एस.डी.आर.एफ. मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा रात दिन एक कर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन को कुशलता से अंजाम दिया जा रहा है।
प्रदेश में भूस्खलन के चलते 96 मार्ग अवरुद्ध
Related Posts
प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून । केंद्र सरकार के बेहद महत्वपूर्ण प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आयुर्वेद के…
रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से की मुलाकात
8 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून: रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से मुलाकात कर जिओ नेटवर्क से संबंधित…