शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज बताया कि चैपाल विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति कुपवी का परिसीमन प्रस्तावित प्रारूप पंचायत समिति धार चांदना में धार चांदना, पंचायत समिति बावत में ग्राम पंचायत बावत, जुडू शिलाल पंचायत समिति में जुडू शिलाल पंचायत, पंचायत समिति जुब्बली में पंचायत जुबबली, पंचायत समिति मझोली में पंचायत मझोली, पंचायत समिति बानदल कफलाह बानदल कफलाह पंचायत, नौरा बौरा पंचायत समिति में पंचायत नौरा बौरा, पंचायत समिति चडोली में पंचायत चडोली, पंचायत समिति कुलग मे पंचायत कुलग, पंचायत समिति झोकड में पंचायत झोकड, पंचायत समिति मालत-1 में ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 1 (मालत) वाड नं. 2 (दोची) वार्ड नं. 7 (चीन्द) का सम्पूर्ण क्षेत्र, पंचायत समिति मालत-11 में ग्राम पंचायत मालत के वार्ड नं. 3 (कोठी-1) वार्ड नं. 4 (कोठी-2) वार्ड नं. 5 (आहनोग-1) व वार्ड नं. 6 (आहनोग-2) का सम्पूर्ण क्षेत्र, पंचायत समिति धोताली में पंचायत धोताली, पंचायत समिति कंडा बनाह, पंचायत समिति भालू में पंचायत भालू शामिल हैं।
उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि प्रस्तावित परिसीमन का प्रारूप सूचना तथा इच्छुक व्यक्तियों के आक्षेप के लिए अधिसूचित किया जाता है।