शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना के मामलों में पूरे देश में बढ़ोतरी हो रही है। हिमाचल में भी बहुत सारे मामले सामने आए हैं। ऐसी परिस्थिति में हमें और भी सावधान होने की आवश्यकता है। लोग मास्क पहनकर ही घर से बाहर जाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अनावश्यक रूप से भीड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें। साबुन से बार-बार हाथ धोते रहें। कुछ लोग अपना घर पर ही इलाज शुरू कर देते हैं। किसी को भी कोरोना अगर होता है तो डॉक्टर की सलाह लें और इसी के आधार पर ही अपना इलाज करें।