अल्मोड़ा,। प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। साल के पहले ही दिन अल्मोड़ा के बाड़ीछेना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई है। यहां बरेली से जागेश्वर जा रही पर्यटकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। जिसमें से 3 लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। चारों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है।
नये साल के पहले ही दिन सुबह अल्मोड़ा एसडीआरएफ को एक्सीडेंट की सूचना मिली। जिसमें बताया गया कि बाड़ीछेना क्षेत्र में एक वाहन यूपी 16 ईके 2368 खाई में गिर गया है। जिसके रेस्क्यू के लिए मदद की आवश्यकता है। सूचना पर पोस्ट सरियापानी से एसडीआरएफ टीम निरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा कार बरेली से जागेश्वर जा रहा थी। कार अचानक अनियंत्रित होकर 65 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोग खुद हादसे के बाद रोड हैड तक पहुंच गये। एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में सवार अन्य व्यक्तियों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य सड़क तक पहुंचाया। इस हादसे में लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हुये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है।
घायलों के नाम-अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 52 वर्ष निवासी बरेली, सुरेश शर्मा पुत्र मोहनलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नोएडा, प्रदीप शर्मा पुत्र ध्रुवेन्द्र शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी नोएडा, अंकित पुत्र अमरनाथ उम्र 35 वर्ष निवासी बरेली, आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ उम्र 32 वर्ष निवासी बरेली व सुनील शर्मा पुत्र मोहनलाल निवासी वाराणसी शामिल हैं।
बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी, कई लोग घायल
Related Posts
पुलिस ने 15 हजार के इनामी अर्न्तराज्यीय नकबजन को दबोचा
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। चोरी व नकबजनी में फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी चोर को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के…
प्रज्ञा सिंह ने रक्तदान कर मनाया अपना 18वां जन्मदिन
6 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। राजकीय दून मेडिकल कालेज अस्पताल के ब्लैड बैंक में एक पत्रकार की पुत्री प्रज्ञा सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष डीएवी महाविद्यलय देहरादून…