शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): वन, युवा, सेवा एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज रोहडू क्षेत्र में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस क्षेत्र मे किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रोहडू क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की पूर्ति के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रति वर्ष बर्फबारी के दौरान इस क्षेत्र के बर्फ बाहुल्य वाले क्षेत्रों में बिजली, पानी व सड़कों को होने वाले नुकसानों से बचने के लिए कोई स्थाई हल निकालने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बर्फबारी में विगत 10 सालों में हुए नुक्सानों की आकलन रिपोर्ट सौंपने को कहा ताकि इस संबंध में चर्चा कर कोई स्थाई हल निकाला जा सके।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग एवं बिजली विभाग से संबंधित लोगों की शिकायतों को जल्द व प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चैकडेम की संभावनाओं को देखते हुए उसका निर्माण किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न कार्यों के संबंध में मण्डलाध्यक्ष बलदेव रांटा व ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष शशी बाला से भी सम्पर्क कर कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष शशी बाला, मण्डलाध्यक्ष बलदेव रांटा तथा उपमण्डलाधिकारी बाबू राम शर्मा भी उपस्थित थे।