देहरादून दुनिया की प्रमुख एडटेक कंपनी जिसके 11.5 करोड़ रजिस्टर्ड लर्नर्स हैं, ने आज देहरादून में अपने ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ के शुभारंभ की घोषणा की। यह विद्यार्थियों के लिये अपनी तरह का अनूठा प्रोग्राम है जोकि अपने साथ ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग अनुभव का सबसे बेहतर अनुभव लेकर आया है। देहरादून में अभी वर्क फूड एंड एंटरटेनमेन्ट सिटी क्लॉक टावर में 1 बायजूस ट्यूशन सेंटर संचालित हो रहा है। हम इस साल के अंत तक 3 सेंटर्स खोलने की उम्मीद कर रहे हैं।
चौथी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध, ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर्स’ तकनीक से लैस आस-पास के फिजिकल ट्यूशन सेंटर्स हैं जहां दो टीचर मॉडल की व्यवस्था है। ये सेंटर्स स्टूडेंट्स को भागीदारी और बेहतर परिणामों के साथ विश्व-स्तरीय पढ़ाई का अनुभव देते हैं। पायलट कार्यक्रम के तहत, देश भर में शुरू किए गए पहले 100 सेंटर्स से मिली काफी अच्छी प्रतिक्रिया के बाद, बायजूस 2022 में 200 शहरों में 500 सेंटर्स लॉन्च करेगा। ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ ना केवल अपने संपूर्ण टीचिंग और लर्निंग सिस्टम के साथ स्कूल के बाद की लर्निंग को पुनरूपरिभाषित करेगा, बल्कि एक साल के भीतर पूरे भारत में 10,000 से अधिक लोगों के लिये रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। बायजूस का लक्ष्य अगले दो वर्षों में 10 लाख स्टूडेंट्स को इस प्रोग्राम में नामांकित करना है।
‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ सबसे बेहतर तकनीक, टीचर्स और फॉर्मेट का मेल है ताकि स्टूडेंट्स को पढ़ाई का एक संपूर्ण और प्रभावी अनुभव मिल सके। पढ़ाने का मानकीकृत तरीका पढ़ाई का बेहतरीन अनुभव देने के साथ अध्यापकों के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है, जिससे बेहतर परिणाम मिलते हैं। तकनीक और फीचर्स जैसे शंका दूर करने में सहयोग, नियमित टेस्ट/प्रैक्टिस सेशन और लगातार पेरेंट- टीचर मीटिंग के साथ, विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाले अध्यापकों तक पहुंच और व्यक्तिगत ध्यान दोनों का फायदा मिलता है। लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए, हिमांशु बजाज, हेड, बायजूस ट्यूशन सेंटर का कहना है, “देहरादून में बायजूस ट्यूशन सेंटर के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह सेंटर देशभर में हमारे विद्यार्थियों की जरूरतों को संबोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को व्यक्तिगत, भागीदारीपूर्ण और विशिष्ट रूप से निर्मित करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस महामारी को देखते हए, विद्यार्थी ऑफलाइन और ऑनलाइन लर्निंग के बीच झूल रहे हैं, लेकिन बायजूस की यह नई पेशकश, देशभर में विद्यार्थियों और अभिभावकों की मुश्किल समस्या का हल निकालेगा।
बायजूस ने देहरादून में ‘बायजूस ट्यूशन सेंटर’ लॉन्च किया
Related Posts
प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के तेज कदम
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून । केंद्र सरकार के बेहद महत्वपूर्ण प्रकृति परीक्षण अभियान में उत्तराखंड के कदम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आयुर्वेद के…
रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से की मुलाकात
8 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून: रिलायंस जिओ के राज्य समन्वय अधिकारी रितेश पांडे ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी से मुलाकात कर जिओ नेटवर्क से संबंधित…