वीएस चौहान की रिपोर्ट
बीजेपी के चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर कोलकाता पहुंच गए हैं. ऐसे में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी में हलचल मची हुई है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आजकल बौखलाई हुई दिखाई दे रही है बंगाल में टीएमसी और बीजेपी दल के कार्यकर्ताओं में एक दूसरे पर हमले हो रहे हैं बंगाल में सियासी उठापटक के बीच अमित शाह का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इस दौरे से अमित शाह जहां बंगाल की जनता से संवाद करेंगे वहीं टीएमसी में कई उनके नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से असंतुष्ट हैं और ऐसे में टीएमसी के असंतुष्ट कई नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की भी खबर है. इनमें पूर्व मंत्री व विधायक शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है शुभेंदु अधिकारी आज अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे. अमित शाह पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरान वहां शुभेंदु अधिकारी और अन्य टीएमसी के बागी नेता मौजूद होंगे.
जानकारी के अनुसार 7-8 टीएमसी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा कई पंचायत सदस्य और 10,000 कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल होंगे. बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर उससे पहले घमासान मचा हुआ है इस घमासान में टीएमसी के कार्यकर्ताओं के हमले के कारण कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या भी हो चुकी है इसके बावजूद बीजेपी बंगाल में अपना वजूद बढ़ाएं चली जा रही है