शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : बीजेपी के सांसद द्वारा कोंग्रेस को कटघरे में खड़े करने को लेकर कोंग्रेस के प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट पुनीत मल्ली ने कहा को जिस प्रकार के हालात इस समय देश मे है वह चिंतनीय है। सबसे पहले लॉक डाउन का उलंघन बीजेपी के दो सांसदों ने किया उसके बाद प्रदेश में आने वाले लोग भी प्रदेश में आने के लिए आवेदन किया

मल्ली ने कहा कि बीजेपी सांसदों को वहीं रहना चाहिए था जहां थे लेकिन अपने रसूक के कारण दोनों संसद दिल्ली से अपने आवास पर आ गए

 इन दोनों की बजह से प्रदेश में आने वालों की तादाद बढ़ी है जिससे कोरोना फैलने की ज्यादा आशंका है।

मल्ली ने कहा कि कोंग्रेस राजनीति नही कर रही है बल्कि सरकार को चेता रही है कि इस संकट की घड़ी में कैसे बाहर आया जाए।कोंग्रेस पार्टी ने सिर्फ प्रदेश सरकार को सहयोग ही नही दिया है वल्कि कंधे से कंधे लगाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार कोंग्रेस अध्यक्ष को लेकर जो बेतुकी वयनबाजी कर रहे हैं वह गलत है।कोंग्रेस पार्टी देश की सबसे पुरानी पार्टी है और बीजेपी को यह नही भूलना चाहिए कि देश को आगे ले जाने में कोंग्रेस का हाथ है।उन्होंने कहा कि देश को जो मजबूती कोंग्रेस ने दी थी जिस कारण आज देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सक्षम साबित हो रहा है।