शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भारतीय जनता पार्टी आई0टी0 विभाग के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा से विस्तृत चर्चा के उपरांत आई0टी0 विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है जिसमें सुशील राठौर महासू, राजकुमार मण्डी, मनोज रतन कांगड़ा तथा अनिल डडवाल ऊना को प्रदेश सह-संयोजक बनाया गया है।
इसी प्रकार अरूण शर्मा शिमला ग्रामीण, राजीव सोंधी जोगिन्द्रनगर, विशाल उपमन्यु भटियात, अमन राणा नगरोटा, विजया ठाकुर धर्मशाला, अनिल शर्मा ठियोग, जगजीत सिंह, सुदीप महाजन एवं गीतांजलि शिमला, प्रकाश ठाकुर पच्छाद, विरेन्द्र चैधरी दून, विक्रम मट्टू सोलन, विकास सेठ कसौली, महेन्द्र हमीरपुर, राजीव आर्य धर्मपुर, राहुल शर्मा हरोली, निशांत शर्मा नादौन, कनिष्का चोपड़ा हमीरपुर, शेलेन्द्र सिंह राणा गगरेट, विशाल शर्मा घुमारवीं, पुष्पेन्द्र ठाकुर मनाली तथा हेमलता शर्मा मण्डी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
चेतन बरागटा ने बताया कि सतवीर राणा ज्वालामुखी, अजय कुमार बड़सर, श्याम सुंदर देहरा तथा विनय राणा सरकाघाट को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
उन्होनें बताया कि जिला व मण्डलों के संयोजको की नियुक्ति भी शीघ्र ही कर दी जाएगी।