शिमला ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :भाजपा प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा एवं बलबीर वर्मा ने आज जारी बयान में कांग्रेस पार्टी के तथाकथित नेता के उस बयान की कढ़े शब्दों में निंदा करते हुए गैर जिम्मेदाराना करार दिया है जिसमे क़वारन्टीन का खुला उल्लंघन होने की बात कांग्रेसी नेता हरि कृष्ण हिमराल ने की थी।भाजपा नेताओं ने कहा पिछले एक माह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं संग निरंतर जनता की सेवा में कार्यरत है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी को इस बात की समझ होनी चाहिए कि प्रदेश और देश कोरोना नामक वैश्विक बीमारी से जूझ रहा है। जिसका व्यापक असर प्रदेश के सभी वर्गों पर हुआ है बाबजूद इसके प्रदेश की जयराम सरकार केंद्र की मोदी सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए काफी हद तक सफल हो पाई है। उन्होंने कहा आज के समय में जयराम सरकार के प्रतिवद्धता व सकारात्मक प्रयासों के कारण हिमाचल प्रदेश कोरोनावायरस से सुरक्षित है और साथ ही कर्फ्यू में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दे रही है।उन्होंने कहा कि ज्यादा बढ़िया होता कि कांग्रेसी नेता राजनीति चमकाने की बजाय ज़रूरतमंद लोगों की मदद को आगे आते।उन्होंने कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि सलाह देने की बजाए दलगत राजनीति से ऊपर उठने का कांग्रेस नेताओं ने प्रयास तक नहीं किया और न ही एक रुपये तक कि मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केयर्स में दान करने की हिदायत किसी भी कांग्रेसी को आजतक दी है।उन्होंने कहा जयराम सरकार विषम आर्थिक दौर के चलते भी गांव के गरीब की चिंता करते हुए मनरेगा के काम को पुनः शुरू करने के आदेश कर पाई है और साथ ही श्रमिकों की दिहाड़ी को भी 20 रूपए प्रतिदिन बढ़ाने का स्वागतयोग्य कार्य किया है।यही नहीं जल मिशन के तहत प्रदेश के सभी घरों में नल पहुंचे ऐसे विकास कार्य भी इस महामारी के साथ चलना जयराम सरकार की विकसनीति और नीयत का उम्दा उदाहरण है।उन्होंने कहा कि यदि कोई भी नेता स्थानीय स्तर पर ज़िला प्रशासन को सहयोग करता है तो कांग्रेसियों को नेत्र दोष के चलते क़वारन्टीन का खुला उल्लंघन दिखता है इसमें भाजपाई कांग्रेस की कैसे मदद करें? अगर कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का उल्लंघन करता है तो उस पर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से कार्रवाई कर रही है प्रदेश में किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं हो रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लोगों को आह्वान किया है कि राजनीतिक दुर्भावना छोड़ जयराम सरकार के राहत के कार्यक्रम में सहयोग करें।राजनीति करने के लिए महामारी के पश्चात पर्याप्त समय मिलेगा।