देहरादून, भाजपा के मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद ही अपने को होम क्वारंटीन किया है। क्वारंटीन होने के बावजूद मुख्यमंत्री श्री रावत दूरभाष और अन्य माध्यमों से सभी आवश्यक कार्य निपटा रहे हैैं। सभी मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी आदि लगातार उनसे मार्गदर्शन ले रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के इस कृत्य को घृणित और निंदनीय बताया।