Haridwar: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने भूमिगत विधुत लाइन के कार्यो की निष्पक्ष जांच की मांग राज्यपाल से करते हुए उन्हें पत्र भेजा । सुनील सेठी ने बताया कि कल रात्रि लोकनिर्माणविभाग द्वारा सड़क का निर्माण करते समय जरा सी लापरवाही के कारण भूमिगत लाइन का ट्रांसफार्मर सड़क पर आ गिरा उसका कारण लापरवाही घटिया सामग्री से निर्माण है घटिया सीमेंट कच्ची ईंटो से तैयार ट्रांसफार्मर रखे पोल अभी से गिरने शुरू हो गए है भविष्य में इससे भी बत्तर हालत होंगे। एक तरफ ये ट्रांसफार्मर के पोल सड़को के किनारे लगाने की जगह सड़को पर अतिक्रमण कर लगा दिए गए जिससे कोई भी राहगीर चोटिल होगा दूसरी तरफ घटिया सामग्री का उपयोग कर जनता की जान जोखिम में डालने का कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया है कार्यदायी संस्था ने बड़ा घोटाला किया है जिसकी जांच होनी जरूरी है कार्यदायी संस्था ने कई जगह अर्थिंग नही नही की है कई जगह कनेक्शन देने भी भूल गई है और निर्माण में बड़ी धांधली की है एक तरफ कुंभ में विकास के नाम पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे है दूसरी तरफ मोनिटरिंग ओर संस्थाओं पर कोई अंकुश न होने की वजह से कई कार्यदायी संस्थाए लापरवाही ओर घटिया समाग्री से जनता के पैसे को ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है ऐसे अनियोजित विकास और घटिया समाग्री से हो रहे निर्माणों से अच्छा तो कार्य होने ही नही चाहिए इससे बेहतर तो पुराने कार्य थे ऐसे कार्यो की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जांच की मांग करने वालों में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति रवि कुमार , गणेश शर्मा , ओमकार नाथ शर्मा, प्रीतम सिंह, सुभाष ठक्कर रहे
भूमिगत विधुत लाइन के घटिया सामग्री से तैयार ट्रांसफार्मर खोल रहे घोटालों की पोल , राज्यपाल करे जांच – सुनील सेठी
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…