68 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):हमीरपुर जिला के भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी ने भोरंज क्षेत्र के लोगों की ओर से पीएम केयर्ज और एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए 17 लाख दो हजार, 250 रुपये का चैक भेंट किया।शिपिंग कम्पनी वीआर मेरिटाइम सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक कैप्टन संजय पराशर व सोनिया पराशर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से भेंट कर उन्हें कम्पनी की विभिन्न गतिविधियांे की जानकारी दी। उन्होंने एचपी एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅंस फंड के लिए पांच लाख रुपये का चैक मुख्यमंत्री को भेंट किया।मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया।